AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

14 अप्रैल 2019

1:37:48 pm
936883

फ़िलिस्तीनी एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करें

फ़िलिस्तीनी डेमोक्रेटिक एक्सेशन ने एक बयान जारी करके फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की एकजुटता पर बल दिया है।

फ़िलिस्तीनी डेमेक्रेटिक एक्सेशन ने एक बयान जारी करके फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के सामना चुनौतियों का एकजुटता से मुक़ाबला करने की मांग की है।

इस संगठन ने फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास द्वारा मोहम्मद इश्तय्याह के नेतृत्व में नई सरकार के गठन पर भी सवाल उठाया है।

ग़ौरतलब है कि शनिवार को फ़िलिस्तीन की नई सरकार का गठन हो गया है, लेकिन उसमें हमास और जिहादे इस्लामी जैसे संगठन शामिल नहीं है, इसलिए इसे फ़िलिस्तीन की राष्ट्रीय सरकार नहीं माना जा रहा है।

कई फ़िलिस्तीनी पार्टियों और संगठनों का मानना है कि फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण की नई सरकार का गठन, अमरीका और इस्राईल की सबसे बड़ी साज़िश डील ऑफ़ द सैंचरी के लिए भूमि प्रशस्त करने के उद्देश्य से किया गया है।