AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

24 दिसंबर 2018

4:33:45 pm
921980

हमास की बढ़ती लोकप्रीयता के बीच महमूद अब्बास का हमास के ख़िलाफ़ अजीबो-ग़रीब दावा

स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने फ़िलिस्तीनी संसद को भंग करने के बाद हमास पर ज़ायोनी प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू से सीधे तौर पर फ़न्ड लेने का इल्ज़ाम लगाया।

शनिवार को रामल्लाह में भाषण के दौरान महमूद अब्बास ने दावा किया कि ज़ायोनी प्रधान मंत्री नेतनयाहू ने हमास को पैसे दिए जिसे उसने इस्राईलियों के ख़िलाफ़ हमले में इस्तेमाल किए।

अब्बास ने दावा कियाः "नेतनयाहू ख़ुद पैसे लेकर हमास को देते हैं, इसका क्या अर्थ है? हमास ने यहां हथियार, उपकरण और फ़न्ड भेजा है।"

हालिया दिनों में इस्राईल ने हमास को पश्चिमी तट पर हाल में बढ़े हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जिनमें 2 ज़ायोनी सैनिकों सहित 3 ज़ायोनी मारे गए।

इन हमलों से हमास की अतिग्रहित पश्चिमी तट में वतनपरस्त संगठन की  छवि बनी है। पश्चिमी तट पर फ़िलिस्तीनी प्रशासन का नियंत्रण है।

मंगलवार को एक सर्वे का आया नतीजा यह दर्शाता है कि अगर आज की तारीख़ में चुनाव हो तो महमूद अब्बास हमास के नेता इस्माईल हनीया के मुक़ाबले में हार जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष के रूप में महमूद अब्बास का कार्यकाल 2009 में ही ख़त्म हो गया, लेकिन चुनाव न होने की वजह से वह अभी भी अध्यक्ष के रूप में बाक़ी हैं।