AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

7 दिसंबर 2018

3:55:59 pm
919711

यमन संकट से साबित हुआ कि अमरीका और पश्चिम का मानवाधिकार की रक्षा का दावा झूठ और धोखा हैः आयतुल्लाह मोवह्हेदी किरमानी

तेहरान के जुमे के इमाम ने कहा है कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के ख़िलाफ़ अमरीका की हालिया साज़िश नाकाम हो जाएगी।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मोवह्हेदी किरमानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ अमरीका की अब तक की सभी साज़िश नाकाम हुयी है और अब अमरीका पतन की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने तेहरान में जुमे की नमाज़ के विशेष भाषण में 1953 में पहलवी शासन के हाथों ईरानी छात्रों के जनसंहार की घटना में अमरीका के रोल की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमरीका ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ विगत से लेकर अब तक के सभी अपराधों में सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त रहा है और कहा कि अमरीका वह देश है जो स्थानीय रेड इंडियन्स का जातीय सफ़ाया करके वजूद में आया है।

उन्होंने अमरीका के, जापान के हिरोशीमा और नागासाकी पर परमाणु बमबारी और इराक़ के अबू ग़रेब जेल तथा ग्वानतानामो जेल में अपराध की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमरीका इन सब अपराधों के बाद भी ख़ुद को दुनिया में प्रजातंत्र और मानवाधिकार की रक्षा का दावेदार कहता है।

आयतुल्लाह मोवह्हेदी किरमानी ने कहा कि ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका की सभी साज़िशों के बावजूद, अमरीका को ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा मुंह की खानी पड़ी और पाबंदी बढ़ाने सहित ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ उसकी हालिया साज़िश भी नाकाम होकर रहेगी।

उन्होंने यमन संकट को विश्व समुदाय ख़ास तौर पर अमरीका और पश्चिम के लिए कड़ी परीक्षा बताते हुए कहा कि आले सऊद शासन और कुछ क्षेत्रीय अरब देशों के हाथों यमनी जनता के जनसंहार से पता चलता है कि अमरीका और पश्चिम का मानवाधिकार की रक्षा का दावा झूठ और धोखा है।