AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

3 दिसंबर 2018

5:37:17 pm
919219

अमरीकी प्रस्ताव के ख़िलाफ़ फ़त्ह ने हमास का साथ देने का किया एलान, फ़िलिस्तीनी काज़ के लिए अच्छी ख़बर

अमरीका के छल भरे प्रस्ताव के ख़िलाफ़ फ़त्ह ने हमास का साथ देने का एलान किया है।

स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी ने हमास के साथ आपसी मतभेद को किनारे करते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमास के ख़िलाफ़ अमरीका के छल भरे प्रस्ताव का विरोध करने का संकल्प लिया है।

फ़तह पार्टी के प्रवक्ता ओसामा क़वासमा ने कहाः "हम संयुक्त राष्ट्र संघ में हमास की निंदा में हर दुश्मनी भरी कोशिश का मुक़ाबला करेंगे।"

ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को अमरीका द्वारा तय्यार किए गए प्रस्ताव पर मतदान होना है जिसका लक्ष्य, रिपोर्ट के अनुसार, हमास की निंदा करना और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध को अवैध दर्शाना है।

फ़तह के प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिरोध आंदोलन के ख़िलाफ़ इस प्रस्ताव को ख़ारिज करने के लिए फ़तह ने हमास के साथ अपने मतभेद को नज़रअंदाज़ कर दिया है।

हमास ने इस प्रस्ताव की निंदा करते हुए इसे फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध को अवैध दर्शाने की कोशिश बताया और बल दिया कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को अपनी रक्षा करने तथा अतिग्रहण के ख़िलाफ़ प्रतिरोध करने का अधिकार हासिल है।

फ़तह के प्रवक्ता ने अमरीका की अगुवाई वाले प्रस्ताव की यह कहते हुए निंदा की कि दुनिया को हमास की निंदा करने के बजाए इस्राईल की भर्त्सना करनी चाहिए जो सरकारी आतंकवाद का प्रतीक है।