AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

11 सितंबर 2018

8:11:06 am
908838

वाॅशिंग्टन में पीएलओ के कार्यालय का बंद होना सांठ-गांठ वार्ता की विफलता का सूचक हैः हमास

फ़िलिस्तीन के हमास संगठन ने कहा है कि वाॅशिंग्टन में पीएलओ के कार्यालय का बंद होना सांठ-गांठ वार्ता की विफलता का सूचक है।

इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास के राजनैतिक कार्यालय के सदस्य हुसाम बदरान ने वाॅशिंग्टन में पीएलओ के कार्यालय को बंद करने के अमरीकी सरकार के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि यह क़दम कथित शांति वार्ता की विफलता का सूचक है। उन्होंने कहा कि अमरीका इस वार्ता के बंद गली में पहुंच जाने से चिंतित है और वह फ़िलिस्तीनियों पर दबाव डाल कर उन्हें सांठ-गांठ के लिए विवश करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि फ़िलिस्तीनी पिछले चरणों पर समग्र ढंग से पुनर्विचार करें और अतिग्रहणकारी ज़ायोनियों से टकराव के लिए प्रतिरोध के सभी तरीक़ों पर सहमत हो जाएं।

 

ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाॅन बोलटन ने सोमवार को वाॅशिंग्टन में पीएलओ के कार्यालय को बंद करने की घोषणा की  थी। अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नाॅरेट ने भी अपने एक बयान में कहा है कि पीएलओ ने इस्राईल के साथ अर्थपूर्ण और सीधी वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया है अतः वाॅशिंग्टन में उसके कार्यालय को बंद करने का फ़ैसला किया गया है।