AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

26 अगस्त 2018

6:20:31 pm
906983

वापसी मार्च को कोई शक्ति भी नहीं रोक सकतीः हमास

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के एक नेता ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी का परिवेष्टन यदि नहीं समाप्त किया जाता तो वापसी मार्च का क्रम इसी प्रकार से जारी रहेगा।

हमास के नेता "इस्माईल रिज़वान" ने रविवार को कहा है कि ज़ायोनियों की ओर से हिंसा में तेज़ी किसी भी स्थिति में फ़िलिस्तीनियों के वापसी मार्च को रोक नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन की भूमि, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और यहां के पवित्र स्थलों की सुरक्षा के उद्देश्य से फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध आगे भी जारी रहेगा।  हमास के इस नेता का कहना था कि दुनिया की कोई भी शक्ति फ़िलिस्तीनियों को वापसी मार्च से रोक नहीं सकती।  उन्होंने कहा कि सन 2007 से जारी ग़ज़्ज़ा के परिवेष्टन को अगर पूर्ण रूप से समाप्त नहीं किया जाता तो फिर शांति मार्च लगातार जारी रहेगा।

ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीनियों ने 30 मार्च 2018 से शांति मार्च के नाम से प्रदर्शनों का आरंभ किया है जो हर शुक्रवार को किया जाता है।  यह पिछले 22 सप्ताहों से लगातार किया जा रहा है जिसका ज़ायोनी शासन की ओर से कड़ा विरोध किया जा रहा है।