AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

3 जून 2018

4:41:53 pm
896122

फ़िलिस्तीनी नर्स राज़ान नज़्ज़ार का अंतिम संस्कार।

शुक्रवार को इस्राइली सेना ने ग़ज़्ज़ा में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग एवं आंसू गैस की शैलिंग की। इस्राइली सेना के इस अत्याचार के परिणामस्वरुप एक लड़की शहीद एवं 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले स्वयंसेवी भी शामिल है।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्राइली सेना की फ़ायरिंग से शहीद होने वाली फ़िलिस्तीनी नर्स राज़ान नज्जार की नमाज़े जनाज़ा अदा कर दी गई है।
 नमाज़े जनाज़ा में लोगों की बड़ी संख्या मौजूद थी और लोग दुखी एवं क्रोधित थे।
 22 वर्षीय नर्स को जुमे की शाम ग़ज़्ज़ा के क्षेत्र खान यूनुस में उस समय गोलियां मारकर शहीद कर दिया गया था जब वह सरहद पर घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की सेवा एवं उपचार कर रही थी।
राज़ान नज्जार की शहादत पर क्षेत्र में दुख का माहौल है।
 इस्राइली सेना ने भी सरहद पर अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को इस्राइली सेना ने ग़ज़्ज़ा में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग एवं आंसू गैस की शैलिंग की। इस्राइली सेना के इस अत्याचार के परिणामस्वरुप एक लड़की शहीद एवं 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
 घायलों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले स्वयंसेवी भी शामिल है।