AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
गुरुवार

16 अप्रैल 2015

7:23:46 pm
684269

अमरीका की नाक के नीचे आईएसआईएल का नया ठिकाना

आईएसआईएल ने अमरीका की सीमा से केवल तेरह किलो मीटर की दूरी पर अपना नया ठिकाना बनाया है। अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी से संबद्ध एक संस्था ने कहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएल के सदस्य अमरीकी सीमा से तेरह किलो मीटर की दूरी पर तैनात हो गए हैं।

अबनाः आईएसआईएल ने अमरीका की सीमा से केवल तेरह किलो मीटर की दूरी पर अपना नया ठिकाना बनाया है।  अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी से संबद्ध एक संस्था ने कहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएल के सदस्य अमरीकी सीमा से तेरह किलो मीटर की दूरी पर तैनात हो गए हैं। इंडिपेंडेंट समाचापत्र के अनुसार अमरीका के कुछ ग़ैर सरकारी सूत्रोंने बताया है कि दक्षिणी अमरीका के टेक्सास राज्य की सीमा के निकट आतंकी गुट आईएसआईएल का एक ठिकाना मौजूद है। अमरीका के सरकारी अधिकारियों ने इस समाचार का खंडन किया है।
ज्ञात रहे कि अमरीका के टेक्सास राज्य और मेक्सिको के बीच की सीमा, अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। इसी आधार पर रिपब्लिकन पार्टी, ओबामा सरकार द्वारा पलायनकर्ताओं के संबंध में अपनाई जाने वाली नीतियों की विरोधी है और इस मार्ग से आईएसआईएल के आतंकियों के अमरीका में प्रवेश की ओर से सचेत करती रहती है।