म्यांमार मे मुसलमानों के खिलाफ वर्षों से जारी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। म्यांमार में जारी संघर्ष के बीच सरकारी बलों के हमले में कम से कम 26 मुस्लमान मारे गए। रिपोर्ट्स के अनुसार म्यांमार की सैन्य सरकार की तरफ से किए गए हमले में 40 लोग मारे गए हैं जिसमें 26 लोग मुस्लिम हैं। एक संगठन ने कई देशों से अपील की है कि म्यांमार को हवाई ईंधन न दें।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस हफ्ते पश्चिमी राखाइन राज्य में म्यांमार की सैन्य सरकार की तरफ से किए गए हवाई हमले में दर्जनों लोग मारे गए। राखाइन में मौजूद एक जातीय मिलिशिया अराकान आर्मी ने भी बताया कि हमले में दर्जनों लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देश का यह गृह युद्ध अपने चौथे साल के करीब है।