AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

11 जनवरी 2025

1:18:48 pm
1521871

गुजरात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा, मुसलमानों के घरों पर चल बुलडोजर

वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पास निजामुद्दीन कॉलोनी में भी 257 मकानों को जमींदोज कर दिया गया,

कहने को तो देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद गुजरात में बुलडोजर कार्रवाई जारी है। बेट द्वारका में मुसलमानों के कथित अवैध घरों और दुकानों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें कम से कम 40 से 50 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। इस इलाके में पहली बार साल 2022 में बुलडोजर एक्शन हुआ था। 

प्रशासन का आरोप है कि यहां से तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आला अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, गुजरात के बेट के द्वारका में बने रिहायशी और व्यावसायिक मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। 

वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पास निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को जमींदोज कर दिया गया,  यह कार्रवाई महाकाल विस्तार योजना के तहत की गई। मंदिर का विस्तार किया जाना है और इसके लिए आसपास के 500 मीटर इलाके में 250 से ज्यादा मकानों को जमींदोज कर दिया गया। वहां मौजूद तकिया मस्जिद को भी ध्वस्त कर दिया गया।