पाकिस्तान के कुर्रम में शिया समुदाय को निशाना बनाकर शुरू की गयी हिंसा में अब तक 122 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।
तथाकथित संघर्ष विराम के बावजूद छिटपुट झड़पें जारी हैं। 21 नवंबर को एक यात्री वैन शिया यात्रियों के काफिले पर हमले से शुरू हुई हिंसा कई क्षेत्रों में फैल गई है। इन घटनाओं के बाद राज्यपाल फैसल करीम कुंडी ने मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर को अशांत क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया है।
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इलाक़े में तनाव बना हुआ है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अशांत क्षेत्र में हालात सामान्य करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। हालांकि, लगातार जारी झड़पों के कारण क्षेत्र में शांति बहाल करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।