पाकिस्तान में पूर्व प्र्धानमंत्री इमरान खान की पार्टी के बंद के आह्वान पर जारी प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस हिंसक प्रदर्शन के बीच PTI नेता अब्दुल कादिर खान की गोली लगने से मौत हो गयी जिसके बाद हालात और खराब हो गए। पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच इस्लामाबाद में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के काउंसलर अब्दुल कादिर खान की गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें बीती रात गोली मारी गई थी।
राजधानी के ब्लू एरिया में हिंसक झड़पों के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पूरे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल छाया हुआ है। पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अब्दुल कादिर की मौत पर शोक जताया और हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारड़ ने बुशरा बीबी की आलोचना करते हुए उन्हें हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी, लगातार अपने समर्थकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान कर रही हैं।