source : ابنا
शनिवार
23 नवंबर 2024
9:48:56 am
1507167
सिंध प्रांत के जैकबाबाद मे मजलिसे वहदते मुसलेमीन और स्थानीय युवाओं ने सिंध केंद्रीय इमामबारगाह से शहर के पत्रकार क्लब तक एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। मजलिसे वहदते मुसलेमीन के सदस्य मौलाना मकसूद अली दोमकी ने कल के अपराध के विरोध में कहा: "हम पाराचिनार के निर्दोष लोगों के साथ हैं, वही बेगुनाह लोग जो अपनी जानें गंवा रहे हैं। पाराचिनार हमारे नेता शहीद आलिम सैयद आरिफ हुसैन हुसैनी की भूमि है और यह हमारी मोहब्बत का केंद्र है।