AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

22 नवंबर 2024

10:02:18 am
1506938

इमरान खान मदीना नंगे पाँव गए, वापसी पर आर्मी चीफ को मिली शिकायतें

जब इमरान खान मदीना नंगे पांव गए और वापस आए, तो जनरल बाजवा को कॉल्स आने लग गईं। बाजवा को कहा गया कि यह आप किस व्यक्ति को लेकर आए हैं, हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए, हम तो देश में शरीयत खत्म करने लगे हैं और आप ऐसे व्यक्ति को लेकर आए

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी ने आले सऊद और पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रमुख पर निशाना साधा है। 

पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने आरोप लगाया है कि जब इमरान खान मदीना नंगे पांव गए और वापस आए, तो जनरल बाजवा को कॉल्स आने लग गईं। अपने वीडियो बयान में बुशरा बीबी ने कहा कि बाजवा को कहा गया कि यह आप किस व्यक्ति को लेकर आए हैं, हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए, हम तो देश में शरीयत खत्म करने लगे हैं और आप ऐसे व्यक्ति को लेकर आए। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से हमारे खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया गया और पीटीआई के संस्थापक को यहूदी एजेंट कहना शुरू कर दिया गया।