पाकिस्तान में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 आतंकवादियों की मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में दो अभियानों में 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला अभियान चलाया गया । उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं इस मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल भी हो गए।
दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले के बलगाटर में एक कथित आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया। सेना की कार्रवाई में बलगाट में चार आतंकवादी मारे गए। जिनमें कई कुख्यात आतंकवादी भी शामिल है।