source : ابنا
रविवार
6 अक्तूबर 2024
2:50:27 pm
1492134
ऑस्ट्रेलिया में इस्राईल के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन, हर तरफ नसरुल्लाह और आयतुल्लाह ख़ामेनेई की तस्वीरें
अहले बैत समाचार एजेंसी -अबना- के अनुसार, फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन हमास के अल-अक्सा तूफान ऑपरेशन की सालगिरह के अवसर पर सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन में हज़ारो सैकड़ों ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने मार्च में भाग लिया और ग़ज़्ज़ा तथा लेबनान में ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा की। इस प्रदर्शन में भाग ले रहे लोगों ने इस्लामी क्रांति के नेता इमाम ख़ुमैनी, आयतुल्लाह ख़ामेनेई और शहीद हसन नसरल्लाह की तस्वीरें पकड़ी हुई थी।