source : ابنا
शनिवार
5 अक्तूबर 2024
12:06:18 pm
1491760
इमाम हसन असकरी (अ.स) मस्जिद में शहीद हसन नसरुल्लाह और शोहदा की याद में भव्य समारोह + तस्वीरें
अहले-बैत (अ.स.) अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी -अबना- की रिपोर्ट के अनुसार - क़ुम शहर में रहने वाले अफ़ग़ान अप्रवासियों ने हिज़्बुल्लाह महासचिव शहीद सय्यद हसन नसरल्लाह और प्रतिरोध मोर्चे के अन्य शहीदों की याद में मस्जिदे इमाम हसन असकरी (अ.स.) में एक शोक समारोह का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में आम लोगों, छात्रों, उलमा और सैन्याधिकारियों ने भाग लिया।