AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

18 सितंबर 2024

2:35:41 pm
1486252

आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात करने पहुंचे ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाडी

उन्होंने एथलीटों से मुलाक़ात पर बेहद ख़ुशी जताते हुए कहा कि आपने अपने प्रदर्शन और देश के लिए मैडल हासिल कर देश के गौरव को बढ़ाया और देश की जनता का दिल खुश कर दिया।

ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले ईरान के खिलाड़ियों ने इस्लामी क्रांति केसुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने ईरानी क़ौम की सलाहियतों के भरपूर प्रदर्शन और उसके राष्ट्रीय, राजनैतिक और धार्मिक पहचान के प्रदर्शन को इस ओलंपिक में ईरानी खिलाड़ियों की शिरकत का सबसे उजागर नतीजा बताया।

उन्होंने एथलीटों से मुलाक़ात पर बेहद ख़ुशी जताते हुए कहा कि आपने अपने प्रदर्शन और देश के लिए मैडल हासिल कर देश के गौरव को बढ़ाया और देश की जनता का दिल खुश कर दिया।