AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

17 सितंबर 2024

12:30:01 pm
1485916

आयतुल्लाह ख़ामेनई के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा था कि एक सच्चा मुसलमान म्यांमार, ग़ज़्ज़ा, भारत और दुनिया के अन्य भागों में मुसलमानों की "पीड़ा" को नजरअंदाज नहीं कर सकता।

ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई के बयान को भारतीय विदेश मंत्रालय ने तथ्यों के परे बताया है।

ईरान के सीनियर लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई के बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी टिप्पणी को "गलत सूचना पर आधारित और अस्वीकार्य" बताया है।

बता दें, कि आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा था कि एक सच्चा मुसलमान म्यांमार, ग़ज़्ज़ा, भारत और दुनिया के अन्य भागों में मुसलमानों की "पीड़ा" को नजरअंदाज नहीं कर सकता।