रसूले इस्लाम स अस की विलादत के मौके पर ईरान भर के अहले सुन्नत उलमा के एक दल ने इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाकत की।
ईदे मिलादुन नबी के मौके पर इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर से मिलने पहुंचे उलमा और बुद्धिजीवी वर्ग को संबोधित करते हुए आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि इस्लामी एकजुटता और इत्तेहाद की रक्षा करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आज दुश्मन इस्लामी इत्तेहाद और भाईचारे को ख़त्म करने पर तुला हुआ है हमे किसी भी सूरत में इस्लामी इत्तेहाद और उम्मते इस्लामी की एकजुटता को नहीं मिटने देना।