AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

16 सितंबर 2024

1:29:15 pm
1485695

ईदे मिलादुन नबी

आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मिलने पहुंचे अहले सुन्नत उलमा और बुद्धि जीवी वर्ग

आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि इस्लामी एकजुटता और इत्तेहाद की रक्षा करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आज दुश्मन इस्लामी इत्तेहाद और भाईचारे को ख़त्म करने पर तुला हुआ है हमे किसी भी सूरत में इस्लामी इत्तेहाद और उम्मते इस्लामी की एकजुटता को नहीं मिटने देना।

रसूले इस्लाम स अस की विलादत के मौके पर ईरान भर के अहले सुन्नत उलमा के एक दल ने इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाकत की।

ईदे मिलादुन नबी के मौके पर इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर से मिलने पहुंचे उलमा और बुद्धिजीवी वर्ग को संबोधित करते हुए आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि इस्लामी एकजुटता और इत्तेहाद की रक्षा करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आज दुश्मन इस्लामी इत्तेहाद और भाईचारे को ख़त्म करने पर तुला हुआ है हमे किसी भी सूरत में इस्लामी इत्तेहाद और उम्मते इस्लामी की एकजुटता को नहीं मिटने देना।