AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

30 अगस्त 2024

5:23:46 pm
1481768

नवनिर्वाचित ईरानी विदेशमंत्री:

फ़िलिस्तीनी मज़लूम जनता को जारी रहेगा ईरान का समर्थन।

ईरान के नये विदेशमंत्री ने फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोधी संगठन हमास के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता और प्रतिरोध के समर्थन में इस्लामी गणतंत्र ईरान का दृष्टिकोण जारी रहेगा।

ईरान के विदेशमंत्री ने ख़लील अलहय्या के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में ग़ज़्ज़ा पट्टी के लोगों के 11 महीनों के प्रतिरोध और ज़ायोनी सरकार के अपराधों के मुक़ाबले में प्रतिरोध के संघर्षकर्ताओं की सराहना की और कहा कि अंतिम विजय फ़िलिस्तीनी जनता की होगी और इस्लामी गणतंत्र ईरान आख़िर तक फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ रहेगा।

ईरान के विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हर उस समझौते का समर्थन करेगा जिसमें युद्ध विराम और ग़ज़्ज़ा जंग की समाप्ति की बात कही गयी हो और उस समझौते को फ़िलिस्तीनी लोग और प्रतिरोधक गुट और हमास क़बूल करते हों।

इसी प्रकार इस टेलीफ़ोनी वार्ता में हमास के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य ख़लील अलहय्या ने भी ईरान का विदेशमंत्री बनने पर अब्बास एराक़ची को मुबारकबाद दी और ग़ज़ा में युद्ध विराम के संबंध में वार्ता की ताज़ा स्थिति और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में ज़ायोनी सरकार के अपराधों और मस्जिदुल अक़्सा की स्थिति को परिवर्तित करने हेतु ज़ायोनी सरकार के प्रयासों से अवगत कराया।

अलहय्या ने इसी प्रकार फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में ईरान के पूर्व विदेशमंत्री शहीद हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के प्रयासों की प्रशंसा की और बल देकर कहा कि फ़िलिस्तीनी लोग ज़ायोनी सरकार के अपराधों के मुक़ाबले में प्रतिरोध और फ़िलिस्तीनी आकांक्षाओं के प्रति ईरान के समर्थन के सदैव आभारी रहेंगे।