AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

8 अगस्त 2024

10:01:51 am
1477296

ओआईसी में ईरान के समर्थन में आया पाकिस्तान

क्षेत्र में बढ़ती ज़ायोनी आक्रामकता पर गहरी चिंता जताते हुए, डार ने ईरान और फिलिस्तीन के साथ पाकिस्तान की मजबूत एकजुटता का ऐलान किया और अवैध राष्ट्र को तेल और व्यापारिक बहिष्कार के लिए तेहरान की मांग का समर्थन किया।

फिलिस्तीन खास कर ग़ज़्ज़ा में बढ़ते मानवीय संकट और हमास, हिज़्बुल्लाह नेताओं की ज़ायोनी आतंकियों डरा हत्या के बाद बढ़े तनाव को लेकर ईरान के आह्वान पर बुलाई गयी ओआईसी की बैठक में ग़ज़्ज़ा जनसंहार की निंदा करते हुए इन हत्याओं को अस्वीकार्य और ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए OIC के महासचिव हुसैन इब्राहिम ताहा ने अपने भाषण में ग़ज़्ज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी लोगों के साथ हो रहे युद्ध अपराधों और नरसंहार की कड़ी निंदा की है।

इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने भी हिस्सा लिया। क्षेत्र में बढ़ती ज़ायोनी आक्रामकता पर गहरी चिंता जताते हुए, डार ने ईरान और फिलिस्तीन के साथ पाकिस्तान की मजबूत एकजुटता का ऐलान किया और अवैध राष्ट्र को तेल और व्यापारिक बहिष्कार के लिए तेहरान की मांग का समर्थन किया।