AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

7 अगस्त 2024

7:33:39 am
1477148

ईरान ने एयरस्पेस बंद किया, इस्राईल में सन्नाटा पसरा

ईरान की अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी में इस वक्त हलचल बहुत तेज है। ईरानी सेना साइलो के पास बैलिस्टिक मिसाइलें पहुंचा रही है। अवैध राष्ट्र पर अब तक का सबसे बड़ा और विध्वंसक हमला होने जा रहा है।

ईरान हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने की पूरी तैयारी कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक-ईरानी सेना किसी भी वक्त इस्राईल पर हमला कर सकती है। हमले की आशंका को देखते हुए इस्राईल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। अपने सभी नागरिकों को हाई अलर्ट कर दिया है।

ईरान की अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी में इस वक्त हलचल बहुत तेज है। ईरानी सेना साइलो के पास बैलिस्टिक मिसाइलें पहुंचा रही है। ईरान ने घोषणा कर दी है कि अवैध राष्ट्र पर अब तक का सबसे बड़ा और विध्वंसक हमला होने जा रहा है।

पेंटागन ने भी ज़ायोनी शासन को अलर्ट करते हुए कहा है कि ईरान इस बार 2 हजार मिसाइलों से हमला करने जा रहा है। किसी भी वक्त यह हमला हो सकता है। ज़ायोनी शासन ने अलर्ट जारी करते हुए किर्यत शमोना और ऊपरी गलील से नहरिया तक, उत्तरी फिलिस्तीन में रह रहे ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों को संरक्षित क्षेत्रों के करीब रहने का निर्देश दिया है। अगले 48 घंटे तक खुले में नहीं निकलने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर ईरान ने भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।