AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

24 जुलाई 2024

8:52:38 am
1474173

इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग (IZH) पर जर्मन पुलिस का हमला + तस्वीरें

जर्मनी के गृह मंत्रालय ने जर्मनी के शिया मुस्लिमों के बीच ईरानी सरकार का एजेंडा चलाने और लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन और प्रभावी राजनैतिक दल हिजबुल्लाह के समर्थन का बेबुनियाद आरोप लगाते हुए इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग पर हमला किया और कई शिया मस्जिदों पर ताला लगा दिया साथ ही इन से जुड़े कई सेंटर्स को बंद कर दिया है।