फ्रांस चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। तमाम दावों और आकलन के विपरीत देश में लेफ्ट गठबंधन सबसे ज्यादा सीटों के साथ पहले नंबर पर आया है जबकि बेहद मजबूत माना जा रहा है दक्षिणपंथी गठबंधन तीसरे नंबर पर रहा।
सीएनएन के मुताबिक फ्रांस के गृह मंत्रालय ने रविवार को हुए चुनाव के अंतिम नतीजों कनफर्म करते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 182 सीटें पैन-लेफ्ट गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट ने जीतीं।
इमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी एनसेंबल पार्टी ने 163 सीटें जीतीं। जीत का दावेदार माना जा रहा धुर दक्षिणपंथी गठबंधन तीसरे नंबर पर रहा। नेशनल रैली और सहयोगी सिर्फ 143 सीटें ही जीत सका। मंत्रालय ने बताया कि मतदान देश में 66.63% मतदान हुआ।