source : ابنا
शनिवार
29 जून 2024
5:11:38 am
1468329
ईरान में जारी राष्ट्रपति चुनाव के बीच आम लोगों के साथ साथ उलमा, आयतुल्लाह, और मराजे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इमाम ख़ुमैनी इमाम बारगाह पर बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।