AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

31 मई 2024

5:12:32 am
1462398

अल-मुस्तफ़ा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और अहलेबैत असेंबली की तरफ से शोहदा ए खिदमत की याद में समरोह + तस्वीरें

ईरान के शहीद राष्ट्रपति रईसी और उनके साथियों की याद में अहलेबैत असेंबली और अल-मुस्तफ़ा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से क़ुम शहर के इमाम ख़ुमैनी कैंपस के क़ुद्स हॉल में आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में आयतुल्लाह रईसी, अल-मुस्तफ़ा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रमुख डॉ अब्बासी और बहरैन नेता के प्रतिनिधि अब्दुल्लाह दक़्क़ाक़ प्रमुख वक्ता थे।