AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

3 दिसंबर 2022

6:28:50 pm
1328338

ईरान में दंगाईयों का समर्थन करने वाली ब्रिटिश सरकार का असली चेहरा आया सामने!

हालिया दिनों ईरान में होने वाले दंगों और उपद्रव में शामिल दंगाईयों और आतंकियों का खुले आम समर्थन करने वाली ब्रिटिश सरकार अब ख़ुद के देश में होने वाले प्रदर्शनों को लेकर ऐसी कार्यवाहियां कर रही है कि मानवता भी शर्मा जाए।

इस समय ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत इस  पूरे देश में पर्यावरण कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कल तक ईरान में अशांति फैलाने वाले दंगाईयों और आतंकियों का समर्थन करने वाला ब्रिटेन अब अपने देश के प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ ताक़त का इस्तेमाल करते हुए हर तरह की अमानवीय कार्यवाहियां कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने ब्रिटिश सरकार से एक दशक के भीतर सभी घरों को जीवाश्म ईंधन से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रदर्शनों को ग़ैर क़ानूनी बताते हुए कहा कि मुट्ठी भर स्वार्थी लोगों द्वारा नागरिक जीवन को प्रभावित करने का प्रयास किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क़ानून हाथ में लेने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए पुलिस को आवश्यक अधिकार दिए हैं और पुलिस की हर तरह की कार्यवाही का समर्थन करते हैं। ऋषि सुनक ने कहा कि जस्ट स्टॉप द ऑयल जैसे संगठनों को सड़क जाम करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देश ईरान में होने वाले दंगों और उपद्रवों का सारे अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांतों को ताक़ पर रखकर दंगाईयों और उपद्रवियों का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन दिनों ब्रिटेन सहित विभिन्न यूरोपीय देशों में जस्ट स्टॉप ऑयल मूवमेंट समेत पर्यावरणविदों द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों को कुचलने के लिए प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हर तरह की बर्बरता करते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही इन देशों के अधिकारियों द्वारा साफ़-साफ़ शब्दों में यह कहा जा रहा है कि वह पुलिस द्वारा अंजाम दी जाने वाली हर तरह की कार्यवाहियों का पूरी तरह समर्थन करते हैं। इस दोहरे मापदंड़ों को देखते हुए इन देशों का असली चेहरा देखा जा सकता है। (RZ)


342/