AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

3 दिसंबर 2022

6:27:40 pm
1328335

क़तर वर्ल्ड कप में इस्राईलियों का बुरा हाल और अब बहरैन में भी इस्राईल का विरोध हुआ तेज़

इस्राईल के राष्ट्रपति के बहरैन दौरे के विरुद्ध बहरैन की जनता ने विरोध प्रदर्शन करके इसकी निंदा की है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के सितरा इलाक़े की जनता ने एक बार फिर इस्राईल के साथ संबंधों की स्थापना की निंदा करते हुए इस्राईल के राष्ट्रपति के बहरैन दौरे के विरुद्ध प्रदर्शन किए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बहरैनी जनता ने प्लेकार्ड, बैनर और फ़िलिस्तीनी झंडे उठा रखे थे जिन पर बहरैन और इस्राईल के बीच संबंधों की बहाली के विरुद्ध नारे लिखे हुए थे।

इस्राईल के राष्ट्रपति इस्हाक़ हर्ट्ज़ूग रविवार को बहरैन का दौरा करने वाले हैं।

ज्ञात रहे कि बहरैन ने संयुक्त अरब इमारात के साथ 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर संबंधों की बहाली के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिस पर इस्लामी जगत और पूरी दुनिया में नाराज़गी व्यक्त की गयी।

इस्लामी जगत विशेषकर फ़िलिस्तीनी जनता ने इस्राईल के साथ संबंधों की बहाली के समझौते को मुसलमानों के पहले क़िबले और फ़िलिस्तीन की धरती के साथ ग़द्दारी क़रार दिया है। (AK)

342/