AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

2 दिसंबर 2022

8:19:21 pm
1328015

हमलों और हत्या में लिप्त दंगाइयों को अदालत के कटहरे में ज़रूर खड़ा करेंगे

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कुर्दिस्तान प्रांत के यात्रा पर हालिया दंगों के शहीदों के परिवारों से मुलाक़ात में कहा कि हालिया दंगों में जो भी आम लोगों या सुरक्षा कर्मियों की हत्या करने या उन्हें घायल करने में लिप्त है उसे न्याय के कटहरे में ज़रूर खड़ा किया जाएगा।

ईरान में महसा अमीनी नाम की लड़की की मौत के बाद ईरान के दुश्मनों ने इस घटना को ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का बहाना बना और दंगों को हवा दी।

सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरुवार को कुर्दिस्तान में दंगे से पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात में कहा कि सुरक्षा इस्लामी गणराज्य ईरान की रेडलाइन है।

उन्होंने शहीदों के परिवारों को देश का गौरव बताया और कहा कि हम सब को शहीदों के ख़ून की क़द्र करनी चाहिए क्योंकि अगर उन्होंने बहादुरी न दिखाई होती और क़ुरबानियां न दी होतीं तो कुछ नहीं मालूम के दंगाइयों ने आम जनता की क्या दुर्दशा की होती।

उन्होंने कहा कि अपराधियों को ज़रूर पकड़ कर अदालत में खड़ा किया जाएगा इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।

342/