AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

2 दिसंबर 2022

8:18:50 pm
1328014

ईरान- इराक के बीच सहयोग क्षेत्र में स्थिरता का कारण बना हैः राष्ट्रसंघ

इराकी मामलों में संयुक्त राष्ट्रसंघ की विशेष दूत जेनीन हेनीस प्लेस शार्ट ने ईरान और इराक के मध्य होने वाले सहयोग की ओर संकेत किया और बल देकर कहा है कि यह सहयोग क्षेत्र में स्थिरता का कारण बना है और इसे जारी रहना चाहिये।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने गुरूवार की शाम को बगदाद में ईरानी राजदूत मोहम्मद काज़िम आले सादिक से भेंट में ये बातें कहीं।

शफक़ वेब साइट ने खबर दी है कि इराकी मामलों में संयुक्त राष्ट्रसंघ की विशेष दूत जेनीन हेनीस प्लेस शार्ट ने इस मुलाकात में इराक के हालिया राजनीतिक परिवर्तनों की समीक्षा की और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाये रखने के लिए बगदाद के प्रयासों की सराहना की।

इराक में ईरान के राजदूत मोहम्मद काज़िम आले सादिक ने इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अस्सूदानी की तेहरान यात्रा को महत्वपूर्ण बताया और बल देकर कहा कि राष्ट्रसंघ को चाहिये कि वह क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित कराने हेतु इराकी प्रयासों के समर्थन में और महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

ज्ञात रहे कि ईरान पड़ोसी देश इराक में शांति व सुरक्षा स्थापित करने में किसी प्रकार के प्रयास में संकोच से काम नहीं ले रहा है और इस रास्ते में उसने कुर्बानियां भी दी है। आतंकवाद से मुकाबले के महानायक जनरल कासिम सुलैमानी की शहादत को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा सकता है। MM

342/