AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

2 दिसंबर 2022

8:17:01 pm
1328012

ईरान के साथ बातचीत बंद होनी चाहियेः हिलैरी क्लिंटन

अमेरिका की पूर्व विदेशमंत्री हिलैरी क्लिंटन ने इस देश के पर्व राष्ट्रपति के क्रियाकलापों की आलोचना करते हुए कहा है कि ईरान के साथ वार्ता बंद होनी चाहिये।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार हिलैरी क्लिंटन ने आज सुबह इस देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के क्रियाकलापों की आलोचना की और कहा कि इस देश की वर्तमान सरकार को ईरान के साथ परमाणु विषय सहित किसी भी विषय पर वार्ता नहीं करनी चाहिये।

ज्ञात रहे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक पक्षीय रूप से ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते से निकल गये थे जिसकी अमेरिका के भीतर और बाहर काफी आलोचना हुई थी और ट्रम्प ने परमाणु समझौते से निकलने के बाद ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव की नीति अपनाई जिसकी विफलता की स्वीकारोक्ति आज आधिकारिक तौर पर स्वंय अमेरिकी अधिकारी कर रहे हैं।

ट्रंप और उनकी मंडली को अपेक्षा थी कि तेहरान के खिलाफ कड़े से कड़े प्रतिबंध व दबाव से तेहरान उनके साथ वार्ता करने पर बाध्य हो जायेगा परंतु एसा कुछ भी नहीं हुआ और ईरान आज भी अपने कानूनी अधिकारों पर बल दे रहा है। MM

342/