AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

30 नवंबर 2022

9:59:13 pm
1327680

अमेरिका में समलैंगिक विवाह बिल पास, जो बिडेन बोले प्यार तो प्यार होता है

अमेरिकी सीनेट ने आखिरकार समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला विधेयक मंगलवार को पारित कर दिया। समलैंगिक विवाह दशकों से अमेरिका में विवाद का विषय रहा है।

रोचक बात यह है कि सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी और विपक्षी रिपब्लिकन दोनों ने विधेयक का समर्थन मिला।  इसके पारित होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- प्यार-प्यार होता है। राष्ट्रपति बाइडन ने विवाह कानून संशोधन विधेयक पारित होने का स्वागत किया।

उन्होंने एक बयान जारी करके  कहा कि प्यार प्यार है और अमेरिकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार होना चाहिए, जिससे वे प्यार करते हैं। सीनेट ने विधेयक को 36 के मुकाबले 61 वोट से पारित किया। जिसके बाद बाइडन का यह बयान आया। बाइडेन ने विधेयक की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर यह बिल प्रतिनिधि सभा में पारित हो जाता है तो वह इस गर्व से और तेज़ी से हस्ताक्षर करेंगे।

सीनेट से यह विधेयक फिर निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स को भेजा जाएगा। उसकी मंजूरी के बाद इसे राष्ट्रपति बाइडन के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया तेजी से होने की संभावना है।

सीनेट के नेता चक शूमर ने समलैंगिक विवाह विधेयक पारित होने को अमेरिका के एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसकी सराहना की। समलैंगिक विवाह अमेरिका में दशकों तक विवादित मुद्दा रहा है। इस विधेयक को पारित कराने में 11 रिपब्लिकन सांसदों का भी समर्थन मिला।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में समलैंगिक संगठनों को गारंटी दी गई है, लेकिन इसी साल जून में शीर्ष अमेरिकी अदालत ने गर्भपात के अधिकार को वापस ले लिया है। इससे अमेरिका के प्रगतिशील लोगों को डर था कि समलैंगिक विवाह पर भी खतरा हो सकता है। इसलिए अमेरिकी विवाह कानून में संशोधन कर उसकी सुरक्षा की जा रही है। ज्ञात रहे कि अमेरिकी समाज का बहुत बड़ा वर्ग अभी भी समलैंगिक विवाह का विरोधी है।

ज्ञात रहे कि समलैंगिक विवाहों को अमेरिका सहित 30 देशों में वैध कर दिया गया है।

जानकार हल्कों का मानना है कि जिन देशों में समलैंगिक विवाहों को वैध करार दिया गया है वास्तव में वहां अनैतिकता को मान्यता दी गयी है और जो लोग अनैतिकता को वैध करार दिये जाने की मांग कर रहे हैं वास्तव में वे मानव रूपी दानव हैं।

342/