AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

29 नवंबर 2022

10:07:19 pm
1327395

ईरान और इराक़ के बीच मज़बूत होती दोस्ती, राष्ट्रपति रईसी ने विदेशियों की उपस्थिति को क्षेत्र की अशांति का कारण बताया

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने इराक़ के प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इस बात की आशा व्यक्त की है कि इराक़ की नई सरकार की साथ दोनों देशों के संबंधों में विस्तार होगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने इराक़ के प्रधानमंत्री शीआ अलसूदानी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र में शांत-स्थिरता और आतंकवादी संगठनों के ख़िलाफ़ लड़ाई और क्षेत्र को ख़तरा पैदा करने वाली किसी भी असुरक्षा दोनों देशों का संयुक्त मुद्दा है जो बग़दाद और तेहरान के बीच समझौतों में शामिल हैं। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि विदेशियों की उपस्थिति क्षेत्र की समस्याओं के बढ़ने का कारण है। उन्होंने कहा कि विदेशी सेना के इस क्षेत्र से निकल जाने से न केवल क्षेत्र की शांति व स्थिरता में मज़बूती आएगी बल्कि क्षेत्र में शांति व स्थिरता को स्थापित करने में सहायक भी साबित होगी। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ईरान और इराक़ के बीच जो संबंध हैं वह कोई समान्य नहीं है बल्कि दोनों राष्ट्रों के बीच के संबंध मान्यताओं और विस्वासों की मज़बूत नींव पर स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान में इराक़ी प्रधानमंत्री की उपस्थिति दोनों देशों के बीच संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि इराक़ी प्रधानमंत्री की दोनों देशों के मज़बूत संबंधों की दिशा में द्विपक्षीय वार्ता निश्चित रूप से एक बड़ा क़दम साबित हो सकती है।

इस मौक़े पर इराक़ के प्रधानमंत्री शीआ अलसूदानी ने आतंकवाद और संगठित अपराधों के ख़िलाफ़ लड़ाई में क्षेत्रीय देशों के सहयोग पर ज़ोर दिया और कहा कि इराक़ की सरकार की बुनियादी नीति यह है कि क्षेत्र के किसी भी देश को उससे नुक़सान नहीं पहुंचना चाहिए। अलसूदानी ने इस बात पर बल दिया कि इराक़ सरकार कभी भी किसी को भी इस बात की इजाज़त नहीं देगी कि उसकी धरती का इस्तेमाल किसी भी देश विशेषकर पड़ोसी देश को नुक़सान पहुंचाने के लिए किया जाए। इराक़ के प्रधानमंत्री, जो ईरान और इराक़ के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को तेहरान पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि इराक़ी राष्ट्र और सरकार कभी भी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ इस्लामी गणराज्य के समर्थन को नहीं भूलेगी। ग़ौरतलब है कि इराक़ के प्रधानमंत्री मोहम्मद शीआ अलसूदानी मंगलवार की सुबह एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान पहुंचे हैं। अपनी यात्रा में वह ईरान के राष्ट्रपति और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, साथ ही दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों के विकास पर भी चर्चा करेंगे। (RZ)

342/