AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

28 नवंबर 2022

6:15:22 pm
1327100

जेपोरिजिया परमाणु प्लांट अभी भी हमारे नियंत्रण मेंः रूस

यूक्रेन के जेपोरिजिया परमाणु संयंत्र से पीछे हटने पर आधारित यूक्रेन के दावे का रूस ने खण्डन किया है।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने यूक्रेन के उस दावे को सफेद झूठ बताया है जिसमें कहा गया था कि रूस, जेपोरिजिया परमाणु प्लांट से वापस जा रहा है। 

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ ने सोमवार को कहा है कि दक्षिणी यूक्रेन में स्थित जेपोरिजिया परमाणु संयंत्र अभी भी रूस के ही नियंत्रण में है।  उन्होंने कहा कि उस बात को मानने की कोई आवश्यकता नहीं है जो है ही नहीं।  यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने हाल ही में दावा किया था कि इस बात के चिन्ह दिखाई दे रहे हैं कि रूस के सैनिक, यूरोप के सबसे बड़े परमाणु बिजलीघर को छोड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं। 

याद रहे कि यूक्रेन युद्ध के आरंभ होने के कुछ ही समय के बाद इस देश के दक्षिण में स्थित यूरोप के संबसे बड़े परमाणु प्लांट जेपोरिजिया पर रूसी सैनिकों का निंयत्रण हो गया था।  उस समय से लेकर अबतक विश्व समुदाय इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि इस परमाणु बिजलीघर के निकट होने वाली किसी भी प्रकार की झड़प के बहुत ही ख़तरनाक परिणा सामने आएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए का प्रयास है कि रूसी पक्ष के साथ वार्ता करके जेपोरिजिया परमाणु प्लांट के निकट एक सुरक्षित क्षेत्र स्थापित किया जाए।

342/