AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

27 नवंबर 2022

6:11:52 pm
1326767

मकरान तट, व्यापारिक हब बन सकता हैः राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि समुद्री व्यापार में मकरान तट का बहुत महत्व है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में जास्क बंदरगाह की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र देश के लिए एक रणनैतिक क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मकरान के तटवर्ती इलाक़े उस हद तक पहुंच सकते हैं जो देश का आर्थिक और व्यापारिक केन्द्र तथा उत्पादन का हब बन सकता है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि मकरान तट में अपार क्षमताएं पायी जाती हैं जो इस क्षेत्र को ईरान में उत्पादन, पर्यटन, व्यापार और आर्थिक रणनीति के महत्वपूर्ण केन्द्र में बदल सकते हैं।

रविवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति, हुर्मुज़गान पहुंचते ही हवाई मार्ग से जास्क क्षेत्र पहुंचे मकरान तट के रणनीतिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

ईरान की लगभग एक तिहाई सीमाएं समुद्री हैं और इनमें से लगभग 800 किलोमीटर उत्तर में हैं जबकि 2000 किलोमीटर जिनमें फ़ार्स की खाड़ी के तट और मकरान के तट शामिल हैं, ईरान के दक्षिण में स्थित हैं।

मकरान के समुद्र तट सीधे खुले समुद्री इलाक़ों से जुड़े हुए हैं और इन समुद्र तटों पर उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करके आर्थिक विकास प्रदान किया जा सकता है। (AK)

342/