AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

25 नवंबर 2022

6:29:20 pm
1326174

फ़िलिस्तीन में तीसरा इंतेफ़ाज़ा आंदोलन शुरू हो चुका है, इंकार मुमकिन नहीं

इस्राईल के पूर्व इंटेलीजेन्स चीफ़ तामिर हैमन ने कहा कि फ़िलिस्तीन के तीसरे इंतेफ़ाज़ा के आसार साफ़ नज़र आ रहे हैं।

तामिर हैमन ने कहा कि बिल्कुल साफ़ चिन्ह  नज़र आ रहे हैं जिनका इंकार करना मुमकिन ही नहीं है और यह दृश्य हमने पहले कभी नहीं देखे थे।

हैमन ने कहा कि फ़िलिस्तीन के हालात कल्पना से कहीं अधिक विस्फोटक हो चुके हैं। उन्होंने क़ुद्स में हालिया दिनों होने वाले फ़िलिस्तीनियों के हमले की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह घटनाएं बताती हैं कि अचानक हालात क़ाबू से बाहर हो सकते हैं।

ज्ञात रहे कि बुधवार को क़ुद्स में दो धमाके हुए जिसके नतीजे में एक इस्राईली मारा गया और दर्जनों घायल हो गए।

इस्राईली मीडिया कह रहा है कि इंतेफ़ाज़ा तो शुरू हो चुका है मगर यह सन 1980 के दशक और वर्ष 2000 के इंतेफ़ाज़ा से काफ़ी अलग है, इस बार हम देख रहे हैं कि इस्राईली सेना को बार बार हमले का निशाना बनाया जा रहा है।

मीडिया का कहना है कि इस्राईल को डरावनी स्थिति का सामना है। कई साल से हमने इस तरह के हालात कभी नहीं देखे थे।

इस्राईल के कान टीवी चैनल के राजनैतिक मामलों के विशेषज्ञ गेली कोहन का कहना है कि इस्राईल के सुरक्षा अधिकारी हालात को देखते हुए बहुत चिंतित हैं।

मीडिया का कहना है कि इस्राईल के सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक अमरीकी विदेश मंत्रालय में मध्यपूर्व के मामलों की डायरेक्टर बारबरा लीव से हुई जिसमें उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि अमरीका को वेस्ट बैंक के हालात को देखते हुए गहरी चिंता है।

342/