AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

25 नवंबर 2022

6:26:39 pm
1326169

पाकिस्तानः सबसे सीनियर अफ़सर जनरल आसिम मुनीर नए सेना प्रमुख

पाकिस्तान में जनरल क़मर जावेद बाजवा के रिटायरमेंट के बाद आप्रेशनल अनुभव और इंटैलीजेन्स महारत रखने वाले सीनियर अफ़सर जनरल आसिम मुनीर को सेनाध्यक्ष का पद सौंपा गया है।

शानदार कैरियर के मालिक जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा को चेयरमैन ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ कमेटी नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से नई सैन्य कमान को अवगत कराने वाले एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने संविधान की संबंधित धाराओं के तहत यह नियुक्तियां की हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मंत्रीमंडल की बैठक में राष्ट्रपति अलवी को इन नियुक्तियों की अनुशंसा की थी।

जनरल आसिम मुनीर जनरल क़मर बाजवा की जगह लेंगे जो 29 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं जबकि जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा जनरल नदीम रज़ा की जगह लेंगे जो 27 नवम्बर को सेना से विदाई ले रहे हैं।

सेना प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद जनरल आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की।

342/