AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

24 नवंबर 2022

9:36:30 pm
1325994

बश्शार असद से मुलाकात संभव हैः अर्दोग़ान

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात संभव है।

एक पत्रकार ने जब तुर्किये के राष्ट्रपति से सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह काम संभव है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार रजब तय्यब अर्दोग़ान ने दमिश्क सरकार के बारे में अपने पहले वाले दृष्टिकोण से पीछे हटते हुए कहा कि भविष्य में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाकात संभव है क्योंकि राजनीति में क्रोध और द्वेष का कोई स्थान नहीं है।

इससे पहले भी रजब तय्यब अर्दोग़ान ने अपने मिस्री समकक्ष से कतर में मुलाकात थी जिसने बहुत से लोगों को हतप्रभ कर दिया था। अर्दोग़ान की टीम अब तक कई बार एलान कर चुकी है कि वह बश्शार सरकार से संबंधों को सामान्य बनाना चाहती है परंतु हर बार किसी बहाने से पिछे हट जाती है और इस प्रक्रिया को रोक देती है।

पिछले सप्ताह भी रजब तय्यब अर्दोग़ान ने सीरिया के साथ संबंधों को सामान्य बनाये जाने के बारे में कहा था कि राजनीति की दुनिया में द्वेष और गुस्से को हमेशा जारी नहीं रखा जा सकता और उचित समय पर इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है और जून में होने वाले चुनाव के बाद हम समस्त चीज़ों को नये सिरे से आरंभ करेंगे और अपने रास्ते को जारी रखेंगे। MM

342/