AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

23 नवंबर 2022

6:25:27 pm
1325770

क्या तुर्की के ड्रोन विमानों के बाद अब यूक्रेन-रूस युद्ध में लेज़र गाइडेड मिसाइल मचायेंगे तबाही

तुर्की ने बायरकतर ड्रोन विमानों के बाद अब सटीक-निर्देशित लेज़र मिसाइल यूक्रेन को दिए हैं।

तुर्की के ड्रोन विमानों ने यूक्रेन में रूसी सेना को भारी नुक़सान पहुंचाया है, इसीलिए रूस-यूक्रेन युद्ध में यह सबसे लोकप्रिय हथियारों में से एक है।

तुर्क कंपनी रोकेटसन द्वारा विकसित 230 मिमी TRLG-230 मिसाइल 20-70 किमी तक लक्ष्य को उच्च सटीकता से भेद सकते हैं। इसकी एक सबसे बड़ी विशेषता ग्लोबल पोज़ीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और लेज़र गाइडेंस है।

TRLG-230 को कई रॉकेट लॉन्चरों से लॉंच किया जा सकता है, जिन्हें MLRS के नाम से जाना जाता है। इस मिसाइल का अमरीकी समकक्ष, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) है, जो यूक्रेन में रूसी सेना के ख़िलाफ़ बहुत प्रभावी रहा है।

50 टीआरएलजी-230 मिसाइलों को यूक्रेन भेजा गया है, इसकी जानकारी मामले के जानकार सूत्रों ने मिडिल ईस्ट आई को दी है। डिफ़ेंस ब्लॉग ओरिक्स ने सोमवार को इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। वहीं एक अन्य सूत्र का कहना है कि अब तक 200 मिसाइल भेजे जा चुके हैं।

ओरिक्स ने एक आर्टिकल में उल्लेख किया है कि गाइडेड मिसाइलों को तुर्की के बायरकतर टीबी-2 ड्रोन विमानों से जोड़कर देखा जा सकता है।

अगर इन मिसाइलों को बायरकतर से लॉंच किया जाता है, तो यह 70 किलोमीटर की दूरी तक अपने लक्ष्यों को सफ़लतापूर्वक नष्ट कर सकते हैं।

यूक्रेन के सोशल मीडिया पर मंगलवार को इन मिसाइलों की वीडियो फ़ुटेज गर्दिश कर रही थीं, जिसमें यूक्रेन में TRLG-230 मिसाइलों को फ़ायर करते हुए देखा जा सकता है। msm

342/