AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

19 नवंबर 2022

4:23:40 pm
1324648

उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण के दौरान किम जोंग उन का बिल्कुल अगर क़िस्म का धमाका, अमरीका ने तैनात कर दिए बी1बी बम्बार

उत्तरी कोरिया ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल का धमाका किया है इस मौक़े पर देश के शासक किम जोंग उन के साथ उनकी बेटी भी दिखाई दी।

उत्तरी कोरिया का मिसाइल परीक्षण इतना महत्वपूर्ण था कि अमरीका ने दक्षिणी कोरिया में बी1बी बमबार विमान तैनात कर दिए।

मिसाइल फ़ायर किए जाने के समय उत्तरी कोरिया के शासक की बेटी का नज़र आना किसी धमाके से कम नहीं है। यह पहला मौक़ा है कि जब किम जोंग उन की बेटी की तस्वीर सामने आई है। कुछ टीकाकार अटकलें लगा रहे हैं कि बेटी के नज़र आने का मतलब यह है कि उत्तरी कोरिया में शासन अब किम परिवार की चौथी पीढ़ी को हस्तांतरित होने जा रहा है।

तस्वीर में बेटी किम जोंग उन का हाथ पकड़े हुए। रिपोर्ट में उसका नाम नहीं बनाया गया है।

कुछ लोगों का कहना है कि संभावित रूप से किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। कुछ पर्यवेक्षक कहते हैं कि इनमें से एक को सितम्बर महीने में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर देखा गया था।

इस बीच उत्तरी कोरिया के मीडिया ने बताया कि हुवासोंग 17 बैलिस्टिक मिसाइल का कामयाब परीक्षण किया गया जो अमरीका तक पहुंच सकताहै।

यह मिसाइल कई वारहेड लेकर लगभग 15 हज़ार किलोमीटर की दूरी पर अपने लक्ष्य को तबाह कर सकता है।

दक्षिणी कोरिया की न्यूज़ एजेंसी यूनहाप ने लिखा कि यह मिसाइल प्युंगयांग के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ़ायर किया गया जिसने 4 सेकेंड में 999 दशमलव 2 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में गिरा।

दक्षिणी कोरिया का कहना है कि जिन हालात में मिसाइल का परीक्षण किया गया है उनमें किसी तरह की नर्मी नहीं बरती जा सकती। दक्षिणी कोरिया का इशारा अमरीका के साथ उसके संयुक्त अभ्यास की ओर था।

342/