AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

16 नवंबर 2022

7:09:14 pm
1323844

यूरोप को ईरानी विदेश मंत्री की चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्री ने आईएईए के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की बैठक में ईरान विरोधी प्रस्ताव पेश करने के अमरीका और उसके यूरोपीय सहयोगियों के क़दम की आलोचना की है और कहा है कि इन देशों को इस तरह के ग़ैर-रचनात्मक क़दमों से बचना चाहिए।

2015 परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले अमरीका और तीन यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की बैठक के लिए ईरान विरोधी प्रस्ताव का मसौदा पेश किया है, जिसकी आगामी बैठक में समीक्षा की जाएगी।

अमरीका और उसके तीन यूरोपीय सहयोगी आईएईए के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की हर बैठक से पहले ईरान के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित करने की धमकी देते रहे हैं, ताकि ईरान पर ज़्यादा से ज़्यादा सहयोग के लिए दबाव बना सकें।

ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान ने यूरोपीय पक्ष को संदेश दे दिया है और यूरोपीय यूनियन के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल समेत कई यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों से बात भी की है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूरोप ने यह ग़ैर-सार्थक रवैया बंद नहीं किया तो ईरान इसका सख़्त जवाब देगा।

अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि प्रतिबंधों को हटाए जाने के लिए हम वार्ता के मार्ग को जारी रखेंगे। msm

342/