AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

16 नवंबर 2022

7:07:54 pm
1323842

2024 में ट्रंप फिर लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

ग़ौरतलब है कि ट्रंप अपने पहले ही राष्ट्रपति काल के बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के मुक़ाबले में पिछला राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।

ट्रंप की घोषणा का मतलब यह है कि वह पहले अपनी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए पार्टी के भीतर ही मुक़ाबला करेंगे।

फ़्लोरिडा के मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में अपनी रैली से ठीक पहले उन्होंने पार्टी में अपनी उम्मीदवारी के काग़ज़ जमा करवाए हैं।

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहाः अमरीका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए आज रात मैं अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।

उन्होंने दावा किया कि अब से 2024 के चुनाव के दिन तक मैं ऐसे लड़ूंगा जैसे पहले कभी किसी ने नहीं लड़ा। हम कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स को हरा देंगे जो हमारे देश को भीतर से नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी का एलान तो कर दिया है, लेकिन उनके रास्ते में कई बड़ी रुकवाटे हैं, जिन्हें पार कर पाना उनके लिए इतना आसान नहीं होगा।

उनके चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपनी हार स्वीकार करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमरीकी संसद पर धावा बोल दिया था।

इसके अलावा, उनके ख़िलाफ़ अति ख़ुफ़िया दस्तावेज़ों को अपने घर रखने के अलावा कई मामलों में जांच चल रही है।

इनमें से किसी भी एक मामले में जुर्म साबित होने पर उनको भारी आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ जेल जाना पड़ सकता है। msm

342/