AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

11 नवंबर 2022

9:44:50 pm
1322278

ज़ेलेन्स्की अपने स्टैंड से पीछे हटे, कहा वार्ता का दरवाज़ा बंद नहीं, मास्को से शांति वार्ता हो सकती है

युक्रेन के राष्ट्रपति वोलादमीर ज़ेलेन्स्की ने बयान दिया है कि मास्को के साथ वार्ता के दरवाज़े बंद नहीं हैं वे शांति के लिए रूस से बातचीत कर सकते हैं।

सीएनएन को इंटरव्यू देते हुए ज़ेलेन्स्की ने माना कि मास्को के साथ शांति वार्ता मुमकिन है। उन्होंने कहा कि मैंने दरवाज़ा बंद नहीं किया, मैंने कहा कि हम रूस से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन अगल रूस से हम शांति वार्ता कर सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि वाइट हाउस ने ज़ेलेन्स्की पर ज़ोर डाला है कि वह मास्को के साथ बातचीत के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि अब पश्चिमी देश यूक्रेन के रवैए से तंग आ चुके हैं।

अमरीकी मैगज़ीन पोलिटिको ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सिलवान की युक्रेन यात्रा के कुछ ही दिन बाद ज़ेलेन्स्की के रवैए में बदलाव नज़र आने लगा है। अकतूबर में ज़ेलेन्स्की ने कहा था कि वो रूसी प्रशासन के साथ कोई बातचीत नहीं करना चाहते, मास्को से बातचीत हो सकती है मगर तब जब रूस में नया राष्ट्रपति कमान संभाल चुका हो।

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़नीकोफ़ ने बयान दिया कि उन्हें नहीं लगता कि युक्रन युद्ध में रूस परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि यह व्यवहारिक नहीं है।

342/