AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

9 नवंबर 2022

8:07:56 pm
1321860

अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़े के दौरान, ब्रिटिश सैनिकों ने दर्जनों अफ़ग़ान बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था

सन् 2001 से 2021 तक अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीका और नाटो के क़ब्ज़े के दौरान, ब्रिटिश सैनिकों ने कम से कम 64 अफ़ग़ान बच्चों का नरसंहार किया था।

हालांकि इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर सिर्फ़ 16 अफ़ग़ान बच्चों की हत्या की बात स्वीकार की थी।

लेकिन ब्रिटेन द्वारा अफग़ान बच्चों की हत्या के लिए मुआवज़े के भुगतान से यह ख़ुलासा हुआ है कि 2006 और 2014 के बीच ब्रिटेन की सेना ने कम से कम चार गुणा अधिक अफग़ान बच्चों को नरसंहार किया था।

ब्रिटेन में चैरिटी एक्शन ऑन आर्म्ड वॉयलेंस द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने के बाद, यह नए आंकड़े सामने आए हैं।

हालांकि जानकारों का मानना है कि यह आंकड़े अभी भी सही नहीं हैं और ब्रिटिश सैनिकों के हाथों मारे जाने वाले अफ़ग़ान बच्चों की संख्या इससे कई गुना ज़्यादा है।   

ग़ौरतलब है कि नाइन इलेवन की घटना के बाद, आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध के बहाने अमरीका और उसके सहयोगियों ने 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमला करके तालिबान शासन का पतन कर दिया था।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्टों के मुताबिक़, इस दौरान अमरीका और उसके सहयोगी देशों के सैनिकों ने अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध अपराध किए और बड़े पैमाने पर अफ़ग़ान जनता का नरसंहार किया था। msm

342/