AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

29 मई 2022

2:05:17 pm
1262040

समूचे ईरान में राष्ट्रीय शोक घोषित

ईरानी सरकार ने रविवार 29 मई को पूरे देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार खूज़िस्तान प्रांत के आबादान नगर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारात के बैठ जाने से 28 लोगों की मौत हो गयी थी और ईरानी सरकार ने शोकाकुल परिवार के प्रति एक बार फिर सहानुभूति जताई है और हताहत होने वाले व्यक्तियों, उनके परिजनों और खूज़िस्तान विशेषकर आबादान नगर के लोगों से सहानुभूति जताने और उनके सम्मान में 29 को पूरे देश में सार्वजनिक शोक की घोषणा की है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना के पीड़ित परिवार वालों के नाम शोक संदेश दिया है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई  ने अपने सांत्वना संदेश में कहा था कि इस समय पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के साथ- साथ इस चीज़ को भी प्राथमिकता दिया जाए कि न्यायपालिका के सहयोग से घटना के ज़िम्मेदारों को पकड़ कर सबक़ सिखाने वाली सज़ा दी जाए ताकि भविष्य में फिर कोई ऐसी ग़लती करने का साहस न कर पाए और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि देश में इस तरह की दुर्घटनाएं आगे न हों।