AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

1 मार्च 2022

5:44:49 pm
1234716

यूक्रेन संकट के हल के लिए तेहरान ने बढ़ाया क़दम, दी बेहतरीन पेशकश

इस्लामी गणतंत्र ईरान का कहना है कि यूक्रेन में शांति व स्थिरता की स्थापना में मदद के लिए कूटनयिक भूमिका अदा करने को तैयार हैं।

राष्ट्रपति डाक्टर सैयद इब्राहीम रईसी का कहना है कि ईरान हर उस प्रयास का समर्थन करता है जिसका परिणाम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण हल के रूप में निकले।

उनका कहना था कि तेहरान, यूक्रेन में शांति व स्थिरता की स्थापना में मदद के लिए हर प्रकार की भूमिका अदा करने को तैयार है।  

राष्ट्रपति ने रविवार को मंत्रीमंडल की बैठक में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अपनी विदेश नीति के आधार पर वर्चस्ववाद का विरोधी है और दुनिया के हर राष्ट्र द्वारा अपने भविष्य निर्धारण का समर्थन करता है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि तेहरान, नैटो के कुछ दशकों के विस्तारवाद से पैदा होने वाली सुरक्षा चुनौती को समझते हुए दुनिया के सारे देशों की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा पर बल देता है।  

ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि तेहरान का यह ख़याल है कि सारे पक्षों की ओर से कूटनयिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर पूरी निष्ठा से अमल, यूक्रेन के वर्तमान संकट से निकलने का एकमात्र रास्ता है।