AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

1 मार्च 2022

5:43:08 pm
1234715

रूस के साथ युद्ध में जीत हमारी ही होगीः ज़ेलेन्सकी

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध में जीत हमारी ही होगी।

ज़ेलेन्सकी ने यूरोपीय संघ को संबोधित करते हुए कहा कि यह सही है कि युद्ध में जीत हमारी ही होगी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी ने यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूसी सैनिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने तक लड़ता रहेगा।  उन्होंने यूरोपीय देशों से अनुरोध किया कि युद्ध के अंत तक वे उनके साथ रहते हुए यूक्रेन का समर्थन करते रहें।

अपने संबोधन में ज़ेलेन्सकी ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े नगर ख़ारकेफ पर रूस के हमले को युद्ध अपराध बताया।  उनका कहना था कि हमारी प्राथमिकता राजधानी की रक्षा करना है।

सेटेलाइट से ली जाने वाली तस्वीरों में तीन मिलयन की जनसंख्या वाले नगर कीएव के बाहर बहुत लंबा रूसी सैन्य कारवां दिखाई दे रहा है।  कुछ लोग बता रहे हैं कि यह 29 किलोमीटर लंबा है जबकि कुछ सूत्रों के अनुसार यह 56 किलोमीटर लंबा हो सकता है।

याद रहे कि यूक्रेन के विरुद्ध रूसी कार्यवाही का आज छठा दिन था।  यूक्रेन के नगरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और वहां के नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी जा रही है।  कहा यह भी जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी की घेराबंदी कर ली है।

दूसरी ओर रूस के रक्षामंत्री का कहना है कि जबतक हम यूक्रेन में अनपे लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते तबतक सैन्य कार्यवाही जारी रहेगी।