AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

11 फ़रवरी 2022

12:04:30 pm
1228362

केरल की नीतियों को यदि अपनाया जाता तो यूपी में भी स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर होतीः पिनराई विजयन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के वक्तव्य से नाराज़ केरल राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अगर केरल की ही तरह विकास के रास्ते पर चलता तो वहां जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों की जानें न जातीं।

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार पिनराई विजयन ने कहा कि यूपी में एसा करने से केरल की ही तरह उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार की स्थिति बेहतर होती।

केरल के खिलाफ टिप्पणी करने पर वहां के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कथित रूप से यह बात कही है।

याद रहे कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में मतदाताओं को संबोधित करते हुए एक वीडियो में योगी ने कहा था कि अगर मतदाताओं की तरफ से इस बार चुनाव में कोई भूल हुई तो जल्दी ही यूपी भी कश्मीर, बंगाल और केरल बन जाएगा।

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर यूपी, केरल की तरह विकास करता तो वहां शांति के साथ-साथ लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर होता। वहां पर जाति और धर्म के नाम पर लोगों को जानें न गंवानी पड़तीं।

इसी बीच केरल विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सतीसन ने भी यूपी चुनाव में नकारात्मक ढंग से केरल का जिक्र करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर पलटवार किया। सतीसन ने यूपी के लोगों से चुनाव में मध्यकालीन धार्मिक कट्टरता की बजाय बहुलता और समावेशी विकास को चुनने का आह्वान किया।