AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

25 दिसंबर 2021

6:46:37 pm
1212301

अमरीका के कई कार्गो प्लेन पहुंचे ऐनुल असद छावनी, क्या है मंशा पता नहीं, सस्पेंस बरक़रार

अमरीका के कई कार्गो विमान, इराक़ में स्थित ऐनुल असद सैन्य छावनी पहुंचे हैं।

अलमालूमा वेबसाइट के अनुसार शनिवार को अलअंबार प्रांत के हीत नगर के अलबग़दादी क्षेत्र में अमरीका के कई कार्गो विमान, ऐनुल असद छावनी में उतरे।

जिस समय अमरीका के कार्गो विमाान ऐनुल असद छावनी में उतर रहे थे उसी समय अमरीका के कुछ युद्धक विमान, आकाश में उड़ते दिखाई दिये।

इस समाचार के बारे में अभी विस्तार से कुछ पता नहीं चल पाया है कि क्या यह अमरीकी विमान, ऐनुल असद छावनी से सैन्य उपकरणों को ले जाने या सैन्य सलाहकारों को स्थानांतरित करने के लिए वहां पहुंचेक हैं।

जानकार सूत्रों का अनुमान है कि अमरीका इस समय ऐनुल असद छावनी में मौजूद अपने सैनिकों को इधर से उधर कर रहा है।  कुछ ने यह आशंका व्यक्त की है कि संभवतः वह अपने सैनिकों तक हथियार पहुंचा रहा है।

याद रहे कि इराक़ की जनता अपने देश से अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति में विरोध में कई बार प्रदर्शन कर चुकी है।  उसका कहना है कि यह सैनिक तत्काल हमारा देश छोड़कर वापस जाएं।  इराक़ की संसद भी इस देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बारे में एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है।

बग़दाद और वाशिग्टन के बीच होने वाले समझौते के आधार पर इराक़ में मौजूद सारे अमरीकी सैनिकों को 2021 तक इराक़ से वापस जाना होगा।  इस हिसाब से अमरीकी सैनिकों की इराक़ से वापसी में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं।

इन सारी बातों के दृष्टिगत अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शनिवार को इराक़ की ऐनुल असद छावनी में अमरीका के कार्गो विमान किस उद्देश्य से पहुंचे हैं?